नारायणपुर पुलिस को 01 ईनामी नक्सली सहित 02 नक्सली सदस्यों को, गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

0
273

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 19.05.2021 को थाना कुरूषनार से जिला बल एवं आईटीबीपी की पुलिस पार्टी आर0ओ0पी0 ड्यूटी पर कोसा सेंटर से गुमियाबेड़ा लगी हुई थी। आर0ओ0पी0 ड्यूटी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम जिवलापदर, झारावाही की ओर से मोटर सायकल में आ रहे व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की गयी, चेकिंग में वाहन मोटर सायकल के टुलबाक्स से 02 नग डेटोनेटर एवं डिक्की से 08 नग बैटरी सेल व 40 मीटर बिजली वायर मिला, जिसे थाना ले जाकर बारिकी से पूछताछ करने पर अपना नाम रामलाल नेताम पिता सुकमन नेताम उम्र 48 वर्ष जाति गोण्ड निवासी ईरपानार पारा झारावाही थाना कुरूषनार (झारावाही मिलिशिया सदस्य) बताया तथा दिनांक 10.04.2021 को कोषा सेन्टर टेकरी के पास आईईडी लगाने की घटना एवं नक्सलियों के साथ कई स्थानों पर आईईडी लगाने, नक्सली पर्चा फेकने तथा नक्सलियों का सहायता करने का कार्य करना स्वीकार करने पर दिनांक 19.05.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 20.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 20.05.2021 को कोहकामेटा जिला बल एवं डीआरजी की पुलिस पार्टी द्वारा नारायणपुर में हुंगा उर्फ उंगा उर्फ उमा राम पोटाई पिता स्व.मुराराम पोटाई उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया निवासी इरकभट्टी थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) को नारायणपुर में तलब कर बुलाया गया। जिसके नारायणपुर आने के बाद पूछताछ करने पर थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.10.2020 को कोहकामेटा से इरकभट्टी मार्ग में पुलिस पार्टी को जान सहित मारने एवं नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से बम विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था,जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 20.05.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हुंगा पोटाई के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम उद्घोषित किया गया था।