बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही – आईपीएल क्रिकेट मैच में पैसो का दावं लगाकर सट्टा खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ

0
1603

साईबर सेल एवं थाना बालोद की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही।

प्रकरण में 03 आरोपी गिरफ्तार कुल 1,24,870 रूपये व 03 नग मोबाईल सेट जप्त।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्षन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देषन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्वेक्षण मे निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी साइबर सेल के हमराह में एक विषेष टीम गठित कर बालोद टाउन में आईपीएल मैच में सट्टा खेलने व खिलाने वालों के 03 आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2.png

दिनांक 30.09.2021 को साइबर सेल को मुखबीर से सूचना मिली कि बालोद टाउन में दल्ली चौक से घड़ी चौक के मध्य मुन्ना चाय ठेला के पास आई.पी.एल. क्रिकेट मैच चेन्नई मध्य हैदराबाद के मैच में सट्टा खेल रहे हैं। जिस पर साइबर सेल बालोद के द्वारा मुन्ना चाय ठेला के पास घेराबंदी कर समीर खान पिता समद खान उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड न. 10 जवाहर पारा बालोद, धर्मेन्द्र देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड न. 02 मरार पारा बालोद तथा राकेष साहू पिता धनराज साहू उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड न. 04 संजय नगर बालोद से पूछताछ करने पर चेन्नई मध्य हैदराबाद के आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खेलना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 21,370 रूपये, समीर खान के बैंक खाता सें 82,817 रूपये एवं 03 नग मोबाइल जुमला किमती 1,24,870 रूपये जप्त किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay01-656x1024.jpg

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद सउनि लेखराम साहू प्रधान आरक्षक 1636 भुवनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन देवंागन, विपिन गुप्ता, संदीप यादव, राहुल मनहरे, आकाष दुबे , विवेक शाही का सराहनीय भूमिका रही ।

आरोपियों के नाम-

1.     समीर खान पिता समद खान पता- वार्ड न. 10 जवाहर पारा बालोद, जिला बालोद (छ.ग.)।

2.     धर्मेन्द्र देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन पता- वार्ड न. 02 मरार पारा बालोद जिला बालोद (छ.ग.)।

3.     राकेष साहू पिता धनराज सिंह साहू  पता- वार्ड न. 04 संजय नगर बालोद जिला बालोद (छ.ग.)।

जप्त मषरूका-

1.     मोबाईल एप्पल 12 प्रो किमती 85,000 रूपये।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png