पीड़ितों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

0
93

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप अपराधियों को बचाने कांग्रेसी के इशारे पर कर रही है काम

आज पीड़ित परिवारों का प्रतिनिधिमंडल रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर की गई ठगी के विषय पर जानकारी दी और विगत 15 दिनों से पीड़ित परिवारों को मानसिक प्रताड़ना आर्थिक प्रलोभन और भविष्य में परिवार की सुरक्षा की चिंता भी जाहिर की |

पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और पुलिस का 16 तारीख से अबतक सहयोगात्मक रवैया रहा है, 22 तारीख के धरने में डीएसपी ललिता मेहर के द्वारा भी लगातार अपराधियों के पक्ष में बात रखी गई, और पीड़ितों को ही भय दिखाने का प्रयास किया गया, ऑडियो वीडियो को निराधार बताया शपथ पत्र में दिए गए बयान के आधार पर भी f.i.r. नहीं लिखी गई, पीड़ितों ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार हमारे मनोबल को तोड़ने का प्रयास करते हुए यह खबर हम तक करवाई जा रही है कि आप लोग यहां टेंट लगाकर बैठने से कुछ नहीं होगा |

अपराधियों को बचाने में पुलिस लगी हुई है कोमल सेना कांग्रेस की पार्षद है कांग्रेस के सारे बड़े नेता सांसद और जिला प्रशासन का भी नाम लिया है ऑडियो वीडियो पूरे शहर में वायरल है प्रत्येक हाथों में है हम अपने मोबाइल को नियमतः जांच करवाने को भी तैयार हैं इसके बावजूद हमें परेशान करते हुए कड़ाके की ठंड में बैठने को मजबूर किया जा रहा है यदि हम धरने से हटते हैं तो निश्चित ही हम गरीब परिवारों के ऊपर किसी भी प्रकार की अनहोनी होगी,हमे आर्थिक क्षति पहुचाई जाएगी हो सकता हमे वहाँ से पलायन भी करना पड़े, पूरा पीड़ित परिवार पुलिस के रवैया से भय के वातावरण में है कृपया हमें न्याय दिलाएं |

कल धरना स्थल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सभी को आश्वस्त किया आपके अधिकारों की लड़ाई आप को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार हर स्तर पर लड़ाएगा आपको किसी भी स्थिति में न्याय दिलाकर ही रहेगा आपके साथ भाजपा का पूरा परिवार हमेशा खड़ा है |

डॉ रमन सिंह से मुलाकात करवाने नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे और आशु आचार्य गए हुए थे पीड़ित परिवारों से प्रतिनिधिमंडल में राजकुमारी बेसरा, सिमरन, कलावती सेठिया, राजकुमारी, हरिजन, झरना बघेल, बाल मति ने की मुलाकात |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg