शासकीय शराब दुकानों में फर्जी दस्तावेजों से कार्य करने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं

0
402

दस्तावेजों की पुनः होगी जांच, दोषी पाए जाने पर प्लेसमेंट कंपनी कर सकती है ऍफ़आईआर

जगदलपुर

शहर के तीन शराब की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की बहुत जल्द पुनः जांच करने वाली है. आबकारी विभाग ने इस सम्बन्ध में प्लेसमेंट कंपनी को पत्र भी प्रेषित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नया बस स्टैंड रोड, हिकमी पारा और चांदनी चौक स्थित शराब की दुकानों में दर्जनों कर्मचारी; प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फ़त काम कर रहे हैं. इनमें से कुछ कर्मचारियों ने नौकरी पाने की चाह में फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत किये थे, यही नहीं कुछ अन्य लोगों के रोजगार पंजीयन भी नहीं हैं या फिर फर्जी बनाये गए हैं. ऐसा होने से निश्चित तौर पर पात्र युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है |

सूत्र बताते हैं कि चांदनी चौक और नया बस स्टैंड चौक के कुछ कर्मचारी नौकरी से पूर्व अहर्ताओं में नहीं आ रहे थे, तो इन्होने अपने जाली दस्तावेज़ कंप्यूटर के माध्यम से तैयार किये और नौकरी पा ली, जो की कानूनन गलत माना गया है |

जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी रवि पाठक ने बताया कि कर्मचारियों के दस्तावेजों की पुनः जांच हेतु प्लेसमेंट एजेंसी को पत्र प्रेषित किया गया है, लेकिन अब तक उनका कोई जवाब नहीं मिला है. दस्तावेजों में अगर खामी पायी जाती है तो प्लेसमेंट एजेंसी चाहे तो थाने में धोखाधड़ी का केस दायर कर सकती है |