प्रधान अध्यापिका को नहीं अपने स्कूल का ज्ञान, बच्चों से ज्ञापन लेकर बटोर रही सुर्खियां

0
211

जगदलपुर। किसी भी स्कूल की देखरेख की जवाबदेही स्कूल के हेडमास्टर या प्राचार्य की होती है और इस हेतु बकायदा फंड भी मिलता है किंतु इस स्कूल की प्रधान अध्यापिका द्वारा सुर्खियों में आने जनप्रतिनिधियों की तरह बच्चों से ज्ञापन ले रही है तथा इसको बकायदा समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया है। इस हेतु प्रधान अध्यापिका की जमकर किरकिरी हो रही है।

बस्तर ब्लॉक के ग्राम टाकरागुड़ा माध्यमिक शाला के 6वीं छात्र छात्राओं ने क्लास रूम में पंखे बंद होने और लाइट नहीं जलने को लेकर इसकी शिकायत हेडमास्टर राममणी गोयल से की और इसे जल्द जल्द से ठीक कराने को लेकर आवेदन दिया। अचानक छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर हेडमास्टर हरकत में आई और जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने की बात कही। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या प्रधान अध्यापिका क्या कक्षाओं में भ्रमण नहीं करती या फिर राजनीतिक महत्वाकांक्षा इन साहिबा में कुलांचे भर रहा है। इस अवसर पर शिक्षिका तपस्या शुक्ला, देवाश्री कौशिक, सोनू झा, दुर्गेश्वरी बघेल मौजूद थे।