आईटीआई निरीक्षक परीक्षा में नकल कराने का मामला उजागर

0
56
  • मोबाइल फोन के जरिए प्रश्न हल कराने में लिप्त रहे प्राध्यापक

जगदलपुर व्यापम द्वारा आयोजित आईटीआई निरीक्षक परीक्षा में एक प्राध्यापक द्वारा नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इस प्राध्यापक को परिक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेज सेंटर में व्यापमं द्वारा आयोजित आईटीआई निरीक्षक भर्ती परीक्षा में प्राध्यापक द्वारा नकल कराए जाने को लेकर प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष से मामले की शिकायत की गई। शिकायत के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में हड़कंप मच गया है। फैकल्टी को परीक्षा ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है। केंद्राध्यक्ष जैन ने नकल कराए जाने के मामले की पूरी जानकारी व्यापम को भेज दी है। व्यापमं द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 से 22 जून तक आईटीआई निरीक्षक एवं अन्य विभागों की परीक्षा आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार 19 जून को वर्कशॉप कैलकुलेशन की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा कक्ष में चार फैकेल्टी (प्राध्यापक) की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान एक प्राध्यापक ने परीक्षा कक्ष में प्रवेश किया, जिसकी कुछ दिन पहले ही कॉलेज में ज्वाइंनिग हुई है। ये प्राध्यापक अपने रिश्तेदार परीक्षार्थी सहित कई परीक्षार्थियों को मोबाईल के सहारे नकल कराने व प्रश्नपत्र हल कराने में जुटे रहे। खबर है कि कॉलेज के कुछ प्राध्यापकों के संरक्षण में नकल का खेल काफी दिनों से चल रहा था मामला उजागर होने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है।

परीक्षार्थियों ने की शिकायत

प्राध्यापक द्वारा नकल कराए जाने की शिकायत कुछ परीक्षार्थियों ने केंद्राध्यक्ष से कर पेपर निरस्त करने की मांग की है। प्राचार्य खरे ने बताया कि नकल कराने की शिकायत मिलने के बाद उक्त प्राध्यापक को परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है और मामले की स्पूर्ण जानकारी केंद्राध्यक्ष को दे दी गई है। केंद्राध्यक्ष द्वारा मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वर्सन

व्यापम को भेज दी है जानकारी मामले की पूरी जानकारी व्यापम को भेजा दी गई है।