बेटी है तो कल है, हमर बेटी- हमर मान, के संदेश के साथ जगमग हुआ जगन्नाथपुर

0
48

बेटियों के सम्मान में जले गांव में मिट्टी के दीपक यादव परिवार ने की पहल

बालोद। यादव परिवार जगन्नाथपुर द्वारा चौथे वर्ष भी बेटी है तो कल है की थीम के साथ दिवाली मनाई गई। इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेटियों की सुरक्षा और प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई हमर बेटी हमर मान योजना को भी रंगोली के माध्यम से बढ़ावा दिया गया था। यादव परिवार द्वारा खास तौर से आबादी पारा में आकर्षक रंगोली तैयार की गई थी। जिसे दीयों से रोशन किया गया। बेटी है तो कल है और हमर बेटी हमर मान इन दोनों प्रेरणात्मक वाक्य को दर्शाते हुए दीया जलाकर ग्रामीणों ने दिवाली मनाई। बेटी, बेटा में असमानता दूर करने के लिए पहल की जा रही है।

इस अभियान की प्रेरणा स्रोत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल “कका” की नन्ही फ्रेंड वैष्णवी रानी यादव हैं। जिनसे हाल ही में मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम जगन्नाथपुर में मिले भी थे। गांव में लगभग 2 हजार मिट्टी के दीपक का वितरण घर घर जाकर यादव परिवार वालों ने किया था। प्रत्येक घर 5-5 मिट्टी के दीपक वितरित किये गए थे। इस पहल का दूसरा पहलू कुम्हारों के मेहनत से तैयार हुए मिट्टी के दीपक को बढ़ावा देना भी है। ताकि उन गरीब कुम्हारों की दिवाली भी अच्छी हो सके। आयोजन में प्रमुख रूप से परिवार के मुखिया मधु यादव, बेटी वैष्णवी, बेटा विजय यादव, पिता दीपक यादव, माता माधुरी यादव, दीपिका खिलेश साहू, धनेश्वरी वीरेंद्र साहू, उषा साहू, रुकमणी सुरेश विश्वकर्मा, उमठी बाई, चंद्रकला तामेश्वर ठाकुर, भेलिया तियारी ठाकुर, रीना ईश्वर देशमुख, नजीम खान, रब्बू अकबर खान, आफ़िया अहीर, दुर्गा, राकेश, परमेश्वरी निमकरण साहू, तमन्ना साहू, रुद्र कुमार, पुरइन बाई, खोरबाहरीन साहू आदि का सहयोग रहा।