अभाविप ने बेसोली एकलव्य विद्यालय के समस्याओं के समाधान हेतु सहायक आयुक्त बस्तर को सौंपी ज्ञापन

0
69

आज दिनांक 26/10/2022 को अभाविप बस्तर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली की समस्याओं को लेकर सहायक आयुक्त बस्तर को ज्ञापन सौंपी | छात्रों ने बताया कि विद्यालय में मुलभुत समस्याओं को लेकर कई बार प्राचार्य एवं अधिकारियों को अवगत करवाया गया किन्तु आज पर्यन्त तक कोई समाधान नहीं किया गया, छात्रों ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी की सुविधा नहीं हैं जिससे मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा हैं, विद्यालय में कई खेल के खिलाड़ी हैं किन्तु ना ही उन्हें खेल सामग्री और ड्रेस दिया जाता हैं जिससे छात्रों को खेल के दौरान आवश्यक सभी सामानों की व्यवस्था स्वयं के द्वारा करना पड़ता हैं | भोजन के गुणवत्ता पर भी छात्रों ने आपत्ति की हैं | विगत कई वर्षो से छात्रों को यात्रा भत्ता भी नहीं दिया गया हैं | छात्र छात्राओं ने चर्चा के दौरान बताया कि शिकायत करने पर छात्रों को शांत कराने के लिये धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता हैं जिससे छात्रों में भय का माहौल बना रहता हैं |
इस दौरान अभाविप जिला संयोजक वरूण साहनी ने बताया कि अभाविप सदैव छात्रहित में प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु छात्रों के साथ खड़ी हैं एवं एकलव्य बेसोली की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया गया हैं किन्तु किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं देना दुर्भाग्य की बात हैं | श्री साहनी ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि शीघ्र ही छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता हैं तो विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ उग्र आंदोलन हेतु बाधित होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी | इस दौरान शैलेश ध्रुव, कुलदीप ठाकुर, सुकुल बघेल, हिमांशु कश्यप, सुनील मंडावी, सुनील करताम, केशव कुंजाम, राजेश, लीलाधर, रमेश, अभिषेक एवं अन्य छात्र उपस्थित थे |