दल्लीराजहरा वार्ड नंबर 12 की पार्षद मोनिका साहू ने वार्ड की प्रमुख समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
1)- सार्वजनिक सुलभ शौचालय भगवती घर के सामने व डेम साइड बस्ती में अतिआवश्यक है।
2)- “सी-सी रोड” दुलार साय के घर से आनंद साहू के घर तक व आंनद साहू के घर से विजय कतलाम के घर तक ।
3) नाला साइड “पुल” का निर्माण।
4) संतोषी मंदिर के पीछे “आंगनबाड़ी” का निर्माण।
5) “केराबाड़ी स्कूल” में नल का कनेक्शन व बोर को चालू करवाना