मरकाम के आदेश को सैलजा ने किया रद्द अब पीसीसी में प्रशासन और संगठन का प्रभार रवि घोष देखेंगे

0
320

रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा जारी आदेश को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रद्द करने का आदेश जारी किया है। पीसीसी अध्यक्ष ने कल प्रदेश महामंत्रियों के प्रभार में परिवर्तन किया था। प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन किए जाने को लेकर प्रदेश प्रभारी से बिना अनुमति के ही आदेश जारी किया गया था। आदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी प्रतिमा चंद्राकर को रायपुर जिला प्रभारी के पद से हटाकर राजनांदगांव का प्रभार दिया गया था। रायपुर में अमरजीत चावला को प्रभारी बनाया गया था। आदेश जारी होने के बाद इस पर नाराजगी देखी गई थी।प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को जब इसकी जानकारी मिली कि प्रभारियों के प्रभार जिलों में परिवर्तन कर नए लोगों को प्रभार दिया गया था। उन्होंने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी, प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए। बताया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला की शिकायत हाई कमान से की थी। शिकायत के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था। उन्हें प्रभारी महामंत्री के पद से हटाने के लिए कहा गया था। पिछले दिनों समन्वय की बैठक में यह बात फिर से उठाए जाने पर चावला को हटाने के निर्देश दिए गए थे। पीसीसी अध्यक्ष ने इसे देखते हुए पांच प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया। जारी आदेश में राजनांदगांव जिला कांग्रेस के प्रभारी अरुण सिसोदिया का प्रभारी महामंत्री बनाते हुए प्रशासन और संगठन का प्रभारी बनाया गया। वहीं प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला को रायपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। जिले में प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार दिया गया। मुख्यमंत्री के करीबी को हटाने के मामले को लेकर गंभीरता से लिया गया। प्रदेश प्रभारी से इसकी शिकायत की गई। कई नेताओं ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। शिकायत का असर यह हुआ की गुरुवार शाम को पीसीसी अध्यक्ष मरकाम का आदेश रद्द कर दिया गया।अब संगठन और प्रशासन देखेंगे घोषसंगठन के प्रभारी महामंत्री रवि घोष जिन्हें बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया था, उन्हें अब पीसीसी में प्रशासन और संगठन का प्रभारी बनाया गया है। शेष प्रभारियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला का प्रभार भी छीन लिया गया है।मरकाम ने जारी किया था यह आदेशएक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार दिया गया था। जिसमें प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन की जिम्मेदारी अरुण सिसोदिया, महामंत्री रवि घोष बस्तर संभाग प्रभारी, महामंत्री अमरजीत चावला रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रभारी, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव प्रभारी, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला मोहला मानपुर प्रभारी, महामंत्री यशर्वधन राव प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। सैलजा ने इसे रद्द कर दिया है।