कोरोना से बचने के लिये जागरूक करते हुए एनएसएस कार्यकर्ता, कोविड 19 टीकाकरण में सहयोग प्रदान किये

0
115

दल्लीराजहरा- एन.सी.जे महाविद्ययालय दल्ली राजहरा के राष्टीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठन डॉ लीना साहू जी व महाविद्यलाय के प्रचार्य अरुण कुमार वी.के. निर्देशानुसार तथा रा.से.यो के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एन. के.कुर्रे जी के मार्ग दर्शन से रा.से.यो.के वरिष्ठ छात्रा कु कल्पना बाम्बोड़े के नेतृत्व में अमर लालवानी, करण कुरेटी, नॉमिश जगनायक व खुशबु बामबेश्वर व्दारा नगर के शहीद

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

अस्पताल में कोविड – 19 के टीकाकरण मे स्वयंसेवको व्दारा सेवा की भावना से निस्वार्थ काम करने का संदेश दिया व टीकाकरण में अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्य में उन्हें शहीद हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शैबाल जाना, डॉ विदित सर, डॉ प्रिदर्श सर और सभी डॉ व कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png