- पूजा अर्चना भारत माता के जयकारे के बीच सम्हाली महापौर की कुर्सी
- “राम दरबार” के साये में करेंगे लोगों का दुख दूर
जगदलपुर नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डेय ने सोमवार को मेयर के रूप में अपनी पहली पारी की शुरुआत धर्म आराधना के साथ की। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप और कई वरिष्ठ जन मौजूद थे।
नगर निगम कार्यालय जाने से पहले मेयर संजय पांडे माई दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। निगम कार्यालय में शुभ मुहूर्त पर उन्होंने नगर निगम महापौर के रूप में अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत करते हुए पदभार ग्रहण किया। नए महापौर के चेंबर को बहुत ही कम समय में तैयार किया गया है। रात दिन काम करके कारीगरों ने इसे नया रूप दिया है। महापौर जिस कुर्सी में बैठेंगे उसके पीछे एक राम दरबार का बड़ी फोटो लगाई गई है। वहीं कक्ष के भीतर प्रधानमंत्री के छायाचित्र के साथ ही क्रम से अन्य नेताओं और दिवंगत महापुरुषों की भी तस्वीरें लगाई गई हैं। मालूम हो कि चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद 1 मार्च को शुभ मुहूर्त में संजय पाण्डे ने अपने पार्षदों के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव तथा अन वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ली थी । आज सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर ने पदभार ग्रहण किया। सांसद महेश कश्यप व सभी स्नेहीजनों ने उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी। इससे पूर्व संजय पांडे अपनी धर्मपत्नी रेखा पांडे के साथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे। निगम कार्यालय में बस्तर सांसद महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व महापौर सफीरा साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, सभी पार्षद, कार्यकर्ता, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।