डौंडी लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत के प्रयास से नगर में पांच जगहों मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों के लिए 33 लाख की नगरी प्रशासन विभाग से मिली स्वीकृति लोकेश्वरी ने नगरी निकाय मंत्री माननीय अरुण साव का स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा नगर विकास के लिए हम संकल्पित हैं और मीठा बोलना हमारी फितरत नहीं काम पर विश्वास करती हू इसे हम कायम रखेंगे , प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग कि सहयोग से नगर में सामाजिक भवन हेतू तैंतीस लाख की स्वीकृति मिली अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा
अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पार्षदों और वार्ड वासियों की मांग पर सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए कराये 33 लाख कि स्वीकृति
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नेतृत्व व अगुवाई और नगर पंचायत प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू झुमुक लाल कोसमा ममता शर्मा अशोक चनाप के सहयोग एवं पीआईसी निर्णय के अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे और तात्कालिक उप अभियंता भानु प्रताप घोष एवं वर्तमान उप अभियंता उमियंती ठाकुर के तत्परता के परिणाम स्वरूप नगर पंचायत डौंडीलोहारा वार्ड क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक सामुदायिक भवन हेतु 3300000 लाख की राशि स्वीकृत
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने कहा नगर पंचायत के सभापति और वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अशोक चनाप और एक, दो ,और पांच के वार्ड वासियों वार्ड वासियों की मांग पर टिकरापारा में सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रम व दुर्गा जी की स्थापना हेतु 7 लाख की राशि। सामुदायिक भवन के लिए , सभापति ममता शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4 और वाक्य मांग तीन चार वार्ड वासियों की मांग पर गायत्री चौक में 6 लाख की राशि सामुदायिक भवन के लिए, राजा पर वार्ड वासियो और वार्ड पार्षद शोहदरा देवांगन की मांग पर 7 लाख की राशि सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए, वार्ड नंबर 10 के वार्ड वासियों और सुभद्रा टांडेकर पार्षद की मांग पर 6 लाख की राशि सतनामी समाज भवन के लिए, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा पार्षद दसोदा भूआर्य और समस्त संजय नगर वासियों की मांग पर 12, 13 वार्ड वासियों के लिए 7 लाख की राशि सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत कराई गई है उक्त सभी सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य संबंधित चिन्ह अंकित स्थान पर कराई जाएगी सभी पार्षदों नगरी निकाय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं