बस्तर जिले में बन चुके 12 हजार से ज्यादा ग्रामीण पीएम आवास

0
93
  • जिले के 3788 ग्रामीण हितग्राहियों को 10 करोड़ 29 लाख रु. जारी


जगदलपुर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक आवासों के लिए प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ किश्तों की राशि के तौर पर 3788 हितग्राहियों को 10 करोड़ 29 लाख रुपए जारी किए गए हैं ।
राशि मिलने के बाद कोरोना काल के समय से लंबित पड़े आवासों के निर्माण में तेजी आई है और हितग्राही अपने आशियानों को बनते हुए देख रहे हैं। बस्तर जिले में 2016-17 से लेकर 2019-20 तक 14 हजार 647 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 12 हजार 430 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकावंड विकासखंड के 1781 हितग्राहियों को 4 करोड़ 96 लाख 90 हजार रुपए, बास्तानार विकासखंड के 184 हितग्राहियों को 55 लाख 66 हजार रुपए, बस्तर विकासखंड के 840 हितग्राहियों को 2 करोड़ 34 लाख 28 हजार रुपए, दरभा विकासखंड के 91 हितग्राहियों को 24 लाख 98 हजार रुपए, जगदलपुर विकासखंड के 474 हितग्राहियों को 1 करोड़ 22 लाख 79 हजार रुपए, लोहंडीगुड़ा विकासखंड के 285 हितग्राहियों को 65 लाख 3 हजार रुपए और तोकापाल विकासखंड के 133 हितग्राहियों को 29 लाख 40 हजार रुपए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त के रुप में प्रदान किए गए हैं। हितग्राहियों के खातों में यह राशि सीधे जमा की गई है। इससे आवास निर्माण के कार्य में गति आई है। वहीं हितग्राहियों में भी खुशी है कि उनके सपनों का आशियाने जल्द बनेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक ने बताया कि आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर आगामी किश्त की राशि शीघ्र जारी की जाएगी। इस योजना के तहत पक्के आवासों के निर्माण से परिवारों को अपने कच्चे आवासों से मुक्ति मिलेगी और अपने पक्के आशियाने में वे खुशहाल जिंदगी बसर करेंगे।