रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 5 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार ने एस्मा के तहत कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीँ एनएचएम की मिशन संचालक ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को पत्र लिखकर अनुचित और नियम विरुद्ध बताया है और जिन्होंने भी इस्तीफा दिया है उन सभी नामंजूर किया गया है | प्रदेशाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। जिससे आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी अपने अपने जिले में इस्तीफा दे रहे है |
एनएचएम की मिशन संचालक ने जिले सीएमएचओ को कहा है कि जो भी कर्मचारी अपनी सेवाएं देना चाहते है उन्हें सरकार की तरफ से पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी |
बता दे कि स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक भी अब सामने आ रहे है जिससे हड़तालियों का भी मनोबल बढ़ता चला जा रहा है और साथ सीएम को पत्र लिख उनका दिया हुआ वादा याद दिला रहे है |