भानपुरी मंगलवार को नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप बस्तर ब्लॉक के ग्राम बड़े अलनार मे राष्ट्रीय सेवा योजना शा.उ.मा.वि भानपुरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न गतिविधियां हुए। गाँव मे परियोजना कार्य के तहत विद्यालय परिसर की सफाई, तालाब की सफाई,नाले की सफाई, नल के आसपास सफाई,कचरा पेटी निर्माण आदि कार्य किया गया। विधायक चंदन कश्यप ने समापन समारोह में उपस्थित स्वयं सेवक – सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों मे व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करना है। हमको युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के बताये मार पर चलते हुए जनजागरूकता का कार्य करना है। विधायक चंदन कश्यप ने ग्रामवासियों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक – सेविका केवल यहा जागरूक करने आए है बाकी सब गाँव ले लोगों की ही करना है। विधायक ने सभी स्कूली बच्चों को उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़कर माँ – बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्याम दिवान, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान,जनपद सदस्य गणेश बघेल, सरपंच बाली मौर्य, उप सरपंच श्याम बाई सेठिया, सिरहा जड़गा मौर्य, युवा नेता बबलु बघेल, जीवन सेठिया, रबीन्द्रनाथ शार्दुल,सम्पत नेगी, भगत मौर्य,लंबोदर मौर्य, प्राचार्य टी. के. दूर्गम, व्याख्याता एस.सी.बघेल, गजेंद्र पानिग्राही,सुरेश विश्वास, जांगड़े,कार्यक्रम अधिकारी टी.एस. ठाकुर,विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, विक्की कश्यप,फगनु बघेल,कृष्णा तिवारी, संध्या दिवान,रेणुका नेताम भकचंद पवार,मीना मौर्य,पुनम ठाकुर,आदित्य ठाकुर, रूपेश, छब्बील ठाकुर, मनीषा,कृति,काजल, कमला,निशा समस्त स्वयं सेवक- सेविका,स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासी मौजूद थे।