कुसुमकसा का उप स्वास्थ केंद्र जल मगन्न

0
333

कुसुमकसा नेशनल हाइवे सड़क के निर्माणधीन पुलिया बनाने से पूरे मिट्टी खोदकर छोड़ दिए और ना ही पुलिया में किसी भी प्रकार का कोई वाल नही होने से पुलिया में भी 20 फीट पानी भरा हुवा है रोड से लगे कुसुमकासा का उप स्वास्थ केंद्र जिसमे पानी का बहाव नही होने से लगभग 5 फीट पानी भरा हुवा है जबकि इस उप स्वास्थ केंद्र में रोजाना कई मरीज पहुंचते है कुसुमकसा का एक मात्र जच्चा बच्चा जांच केंद्र है गर्ववाती महिलाओं का भी नियमित जांच भी यही होता है और प्रसव भी यही कराया जाता है उप स्वास्थ केंद्र में पानी घुसने से मरीजों का बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है पानी से पूरे सोलर मशीन भी खराब होने की सम्भाना है कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस उप सरपंच दीपक यादव ने बताया की समय पूर्व प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन आंख मूंद कर सोई रहती है पुलिया में पानी भरने से आज पास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है और मवेशी इस पुलिया में अगर घुसा तो सुरक्षित वापस भी नही आ सकता ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home