सत्ता एवं प्रशासन के संरक्षण में पूरे छत्तीसगढ़ में रेत माफिया द्वारा खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन – शिवसेना

0
80

भानुप्रतापपुर। शिवसेना नेता अनेश नरेटी, सुखचंद मण्डावी, प्रहलाद कोरेटी ने कहा है कि सत्ता एवं प्रशासन के संरक्षण में पूरे छत्तीसगढ़ में रेत माफिया द्वारा खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन, नदियों में बिना अनुमति के मशीन लगाकर रेत उत्खनन, रेत का ओवरलोड, परिवहन किया जा रहा है। और इस पर कोई रोक नही लगा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व बड़े जोश खरोश से प्रदेश के मुखिया ने रेत के अवैध व्यापार, रेत माफिया पर रोक लगाने कि बात कही थी तत्पश्चात् प्रदेश के जोशीले प्रशासन द्वारा दो चार गरीब टेªक्टर वाले (जो उसी से अपना घर चलाते है) को पकड़कर अपना जोश ठंडा कर लिया गया जबकि इन्ही प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे से प्रतिदिन सैकड़ो हाईवा रेत सत्ता के दलाल निकाल कर ले जा रहे है किन्तु उन्हें कोई नही पकड़ रहा है और नही उन पर कोई कार्यवाही हो रही है।

प्रशासन मुकदर्शक कि भांति रेत माफिया के सामने बेबस खड़ा है। सत्ता के दम पर इस रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामवासी, राजनैतिक दल का कार्यकर्ता इनके खिलाफ बात करता है तो वे इन पर हमला कर रहे है। इनसे मारपीट कर रहे है। पुलिस वालो से चाकुबाजी कर रहे है और छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अपराधगढ़ बना रहे है, अभी वर्तमान में भानुप्रतापपुर के ग्राम चबेला में बिना शासकीय नियम पालन कर रहे रेत खदान में चैन माऊटेन मशीन से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कुछ पत्रकार साथियो द्वारा आवाज उठाया गया जिस पर रेत माफिया के गुण्डो द्वारा उन पर हमला किया गया जो कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है यह अक्षम्य है। शिवसेना पत्रकारो पर हुए हमले का कड़ा विरोध करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में चल रहे रेत माफिया के अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाते हुए छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनने से रोके।