Breaking दल्लीराजहरा में कुत्तों का आतंक जिंदा पशुओं को नोच नोच कर खा रहे है

0
1117

इन आवारा कुत्तो को कच्चा मांस खाने का आदत राजहरा बाबा मन्दिर के आगे नगर पालिका द्वारा कचरा व मरे मवेशियों को फेके जाने के कारण हुआ है जिस दिन कोई मरा जानवर नही मिलता ये अपना शिकार खुद ढूढ़  रहे है ।

दल्लीराजहरा – राजहरा बाबा कचरा घर के आसपास आवारा कुत्ते झुंड बनाकर गायों को शिकार बना रहे है चाहे छोटे मवेशी हो या बड़े घटना दिन ब दिन बढ़ते जा रही है 10 से 15 आवारा कुत्तोँ का झुंड है जो cisf  फायरिंग  जोन  कचरा संग्रहालय से राजहरा बाबा के आसपास के जंगलो में घात लगाकर शिकार कर रहे है आये दिन गायो का शिकार कर रहे है आज तो हद हो गई सप्तगिरि पार्क से लगे जंगल मे लगभग 10 आवारा कुत्तों का झुंड एक बछिया को चारों ओर से घेर कर दबोच लिया था एक महिला के चिल्लाने से राजहरा बाबा के निवासी दौड़ कर जंगल की ओर भागे तब कही जाकर आवारा कुत्तों को खदेड़ा गया  बछिया अधमरी हालात में थी इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि ये आवारा कुत्ते कच्चा मांस की लत से किसी इंसान पर जान लेवा हमला नही कर सकते जल्द ही इन आवारा कुत्तों को ठिकाना नहीं लगाया गया तो बहुत  जल्द कोई बड़ी घटना घट सकती है ।