डौंडी :- नगर पंचायत डौंडी के वार्ड क्रमांक पाँच में करीब एक सप्ताह से विधुत आपूर्ति ठप्प रहने यहां के रहवासी खासे परेशान हो गए है। वार्डवासियों का कहना है कि संबंधित विभाग इस वार्ड में बिजली कटौती अधिक कर रहा है, उमस भरी गर्मी में लोग हलाकान हो रहे है वही विधुत संबंधी कार्य वाले जरूरतमंदों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर वार्डवासी वार्ड के पार्षद भावेश यादव के संग विधुत विभाग पहुँचकर कम्पलेंट लिखाये तथा विभाग को चेताया कि नगर में बिजली कटौती अधिक ना करे अन्यथा वार्डवासी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे विभाग को भारी भरकम बिजली बिल अदा कर रहे है तो विभाग को चाहिए कि लोगों को विद्युत की अच्छी सुविधा प्रदाय करें।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार बिजली कटौती से परेशान वार्डवासियों ने पार्षद के नेतृत्व में विभाग को...