समाज के वरिष्ठ नागरिक गगन पांड्या ने बधाई होते हुए कहा कि बंग समाज की ओर से आप दोनों की जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाई l मां काली से प्रार्थना है कि दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद में आप दोनों के प्रयास से बेहतरीन काम हो l दल्ली राजहरा के आम जनता आपके कार्यों से खुश रहे तथा दल्ली राजहरा एक नई ऊंचाई पर कायम हो l
अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने समाज की उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद में आप सभी का स्वागत है आपने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाया हैं l हम लोग आप लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे तथा आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे l
वहीं मनोज दुबे नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बंग समाज के द्वारा सम्मानित किए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है l हमारा सरकार पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग का विकास का कार्य करेगी l 5 सालों में दल्ली राजहरा एक नए विकास के राह पर अग्रसर होगा तथा लोगों को पूरा परिवर्तन नजर आएगी l हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपकी सरकार होगी यह आम जनता की सरकार होगी l जहां विकास के साथ नवनिर्माण होगा तथा लोगों को शिकायत का मौका नहीं आने देंगे l बंग समाज कीओर से इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ गगन पंड्या पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरोबी वर्मा कनक बैनजी , मदन माइती गौतम बेरा गौतम बोस, सजल राय ,जयंतो चक्रवर्ती पिंकू डे एवं सुरेश जयसवाल उपस्थित थे l