मजदूरों ने टलनार पंचायत के सरपंच एवं सचिव पर मजदूरी नहीं दिये जाने का आरोप लगाया आरोप

0
81

तीन वर्ष पूर्व टलनार पंचायत में सीसी रोड निर्माण की मजदूरी अब तक अप्राप्त

बकावंड, 17 जनवरी। ग्रामपंचायत टलनार के करीब 60-70 मजदूरों ने वर्ष 2019-20 में सीसी रोड सड़क निर्माण में किए गए कार्य की मजदूरी अबतक नहीं दिये जाने का आरोप लगाया है। इन मजदूरों ने टलनार पंचायत के सरपंच एवं सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2019-20 में पंचायत के सरपंच एवं सचिव के कहने पर हमने 200 मीटर के सीसी रोड निर्माण कार्य किया था। जिसकी मजदूरी हमें अबतक अप्राप्त है। हमने इस बाबत कई बार पंचायत के सरपंच एवं सचिव से इस रकम को देने की मांग की किंतु उक्त दोनों द्वारा हमें अब तक हमारी मजदूरी को नहीं दिया गया है। पंचायत के ग्रामीण मजदूर भानदेव, मनचीत, डुमरी, भगत, लायभान, फूलों, कुंवर, मगराम, दयासागर, धनीराम, पदमा जैसे कई मजदूरों ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की है कि विगत तीन वर्ष से अप्राप्त हमारी मजदूरी की रकम को सरपंच एवं सचिव से दिलवाई जाये।

ग्राम पंचायत टलनार के इन ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप पर पंचायत सचिव भोलाराम का कहना है कि पिछले कई महीनों से मैं ग्रामीणों की मजदूरी को दिलाने प्रयासरत हूं। वहीं पंचायत की महिला सरपंच गुप्ती कश्यप से कई बार इस विषय पर चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।