अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
1210
  • आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही ।
  • दो अलग अलग प्रकरण में कुल 69 पौवा देशी प्लेन शराब व एक एक्टीवा मोटर सायकल को किया गया जप्त ।
  • अवैध जुआ सट्टा व शराब ‍बिक्री पर राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा लगातार कार्यवाही ।

पुलिस अधीक्षक  एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार जोशी,‍ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दल्लीराजहरा श्री सुनील तिर्की के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.03.2025 को दो व्यक्तियो पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।

प्रकरण 1. गोपाल सोनकर पिता भारत सोनकर उम्र 30 वर्ष साकिन राजहरा वार्ड क्रमांक 02 थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 द्वारा दिनांक 06.03.2025 को राजहरा आईटीआई के बाजू खाली मैदान पगडंडी रास्ता से अधिक मात्रा में शराब रखकर पैदल वार्ड क्रमांक 13 की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही कर अधिक मात्रा में शराब परीवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी मे भर कर रखे 35 पौवा रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 6.300 बल्क लीटर किमती 3150 रूपये को जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्र0 68/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।

प्रकरण 2 . आरोपी नोहर निषाद पिता बिरजु निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 दंतेश्वरी वार्ड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 द्वारा दिनांक 06.03.2025 को राजहरा शराब भट्ठी की ओर से अपने एक्टीवा मोटर सायकल के डिग्गी में अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते वार्ड क्रमांक 13 की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के राजहरा आईटीआई के पास घेरा बंदी किया जो पुलिस को देख कर आईटीआई के पीछे कच्ची रोड पर तरफ भाग रहा था जिसे पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ने पर आरोपी तलाशी करने पर आरोपी के एक्टीवा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 यू 5395 के डिग्गी खोलकर तलाशी लिया गया आरोपी द्वारा अपने मोटर सायकल के डिग्गी में रखे 34 पौवा रोमियो देशी मदीरा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल शराब भरी जुमला 6.120 बल्क लीटर किमती 3060 रूपये का शराब एवं एक एक्टीवा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 यू 5395 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना राजरहा में अपराध क्र0 69/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।