कलेक्टर, सीईओ ने महिला समूह से खरीदे रंग ग़ुलाल

0
15

जगदलपुर।कलेक्टर हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में मां भवानी स्व सहायता समूह बस्तर की महिलाओं द्वारा लगाए गए हर्बल गुलाल व होली के सामानों के स्टॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर और सीईओ ने स्व सहायता समूह की सदस्याओं से होली के लिए हर्बल रंग गुलाल और पिचकारियां खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया ।