शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप, इंद्रावती भवन के सामने प्रदर्शन

0
296

रायपुर | आज प्रदेश भर से आए शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों ने नवा रायपुर में सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में उम्मीदवारों ने गेट नंबर एक पर इंद्रावती भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदेश में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है, जो प्रक्रियाधीन है। यह भर्ती इसी नए सत्र से होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब तक टलते आयी है, वहीं अभ्यर्थी शिक्षक जल्द से जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is mahavir.jpg

उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में पुरानी प्रक्रिया अपनाने की मांग कर रहें है उनका आरोप है कि नई प्रक्रिया से भ्रष्टाचार होगा। उम्मीदवारों ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और पुरानी प्रक्रिया बहाल करने की मांग की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

करीब 2500 से 3000 शिक्षक उम्मीदवार गेट नंबर 1 के सामने धरने पर बैठ गए हैं। और सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे, इस दौरान यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png