Breaking एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो लोग गिरफ्तार

0
1255

जगदलपुर। एनएमडीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी से 2017 में एनएमडीसी में नौकरी लगाने के एवज में जहां 8 लाख रुपए लिए थे, वहीं दूसरों से करीबन 42 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी. इस प्रकार इन्होने एक नहीं कई लोगों से ठगी की थी |

This image has an empty alt attribute; its file name is mahavir.jpg

जैसे ही थाने में बचेली निवासी नरेंद्र चौधरी (41) और संजय दयाल (50) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू की और सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये से अधिक

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

नगद रकम के साथ एक वाहन जब्त किया है. सीएसपी ने बताया कि इस मामले में शहर की एक महिला समेत और भी आरोपी शामिल है, जिनकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठगों ने प्रदेश के सैकड़ों लोगों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png