ग्राम गुजरा में निको माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आज स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0
197

कुसुमकसा मण्डल के ग्राम गुजरा मे निको माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम गुजरा मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गाँधी ) निको माइनिंग के जनरल मैनेजर ललित सर मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष हितेश साहू ग्राम पंचायत के सरपंच पटेल पंच गण उपस्थित रहे गॉव मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए निको माइनिंग लगातार गॉव गॉव मे शिविर के माध्यम से लोगो मे जागरूकता दिला रही हैँ इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए निको माइनिंग के द्वारा कुशल ठाकुर को जवाबदारी दिया गया मण्डल अध्यक्ष ने गाँधी सिन्हा ने निको माइनिंग को इस जनकल्याण कार्यक्रम कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।