बालोद – खंड चिकित्सा अधिकारी गुरुर डॉ. जी आर रावटे की अच्छी पहल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आज ग्राम कुलिया में कोविड -19 एक्टिव सर्विलैंस का कार्य किया गया जिसमे सेक्टर पुरूर के सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको द्वारा 450 घरों में जाकर सर्दी खांसी
बुखार गले में खराश मुँह में खाना का स्वाद व नाक में गंध का ना आना ऐसे अनेक लक्षणों को घर -घर जाकर पुछताछ किया गया गांव के चौक चौराहे में बैठे लोगो से भी अपील किया गया की घर से बाहर तभी निकले जब अति-आवश्यक हो और बिना मास्क के ना निकलने का आग्रह किया गया इस कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्री ऐ. के काहिरा ,कुमारी के.नागवंशी
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा, गिरवर बंजारे ,नगेश श्रवण, गजेंद्र मेश्राम ,अहिल्या देवांगन, एमन नागवंशी ,कीर्ति ठाकुर, मालती सलाम ग्राम के मितानिन आंगनवाड़ी व पंच सरपंच का अच्छा सहयोग रहा |