भूपेश सरकार से जनता त्रस्त बदलाव के मूड मेंःविधायक प्रणव यादव 

0
254
  • प्रदेश में करोड़ो रूपय का शराब कोयला घोटालों का मिला सबूत केन्द्र व ईडी को देते दोष
  • कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केन्द्र में कमल खिलाने का लिया संकल्प

दल्लीराजहरा – डौण्डी लोहारा विधानसभा के भाजपा प्रभारीे प्रवासी विधायक प्रणव यादव बी एस पी गेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता में कहा की कांग्रेस की भूपेश सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है,बदलाव के मूड में तैयार बैठी है। जमीनी स्तर पर पौने पांच सालों पर कोई काम नही दिख रहा है,इस बात को शहर व गांव के ग्रामिण बहुत अच्छी तरह से जान रहे है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 36 वादे किये थे उसमें एक भी वायदे को पुरा नही किया। हाथ में गंगाजल उठाकर पूर्ण शराबबंदी के झूठे वादे कर गंगा जैसी पवित्र नदी को भी नहीं बक्शा। डौंडीलोहारा सहित पुरे प्रदेश की जनता बीते पौने पांच सालों में जान गई है की किसका विकास हुआ है। प्रदेश के महिलाएं किसान श्रमिक युवा वर्ग सब के साथ कांग्रेस की भूपेश सरकार छल करने का कार्य किया है। प्रदेश की महिलाएं प्रताड़ित है बेरोजगारी भत्ता के लिए ऐसी शर्त रख दी है कि बेरोजगार को समझ आ गया की हमारे साथ छलावा हुआ है। प्रदेश में करोड़ रूपये के शराब घोटाले के सबुत मिल चुके है कोयला की निलामी का ठेका आनलाइन से मैन्युअल कर करोड़ो का घोटाला कांग्रेस शासन का उजागर हुआ है। कांग्रेस समर्थित अधिकारियों व नेताओं उद्धोगपतियों के घर बाथरूम से करोड़ो रूपय ईडी के छापे में बैल्कमनी निकल रहे है,जिसे जनता देख रही है उसके बाद भी प्रदेश के मुखिया अपने संकल्प शिविर सभा में देश की ईडी संस्था व केन्द्र सरकार के उपर दोष मढ़ने में परहेज नही करते है। कांग्रेस के 50 साल के भ्रष्टाचार को पुरा देश अपनी आंखों से देखते आ रहा है,उसके बाद किसी बात की गुंजाइश नही रह जाती है की किसके शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार हो गई है। विधानसभा प्रभारी यादव ने यह भी कहा की मेरे द्वारा डौण्डी लोहारा क्षेत्र के गांव गांव का दौरा किया गया है वहां के जनप्रतिनिधि ग्रामिणों का यही कहना है की हम लोगो लगभग पांच साल की कांग्रेस शासन में सिर्फ मुकदर्शक बन के रह रहे है जितने भी विकास कार्य ग्रामों में हो रही है,अधिकांश कार्य केन्द्र की 14 वे, 15 वित्त आयोग की राशि से हो रहा है उसमें भी भ्रष्टाचार करने में कमी नहीं की जा रही है मनरेगा योजनाओं से हो रही है जिसका पेमेंट भी समय से नही होती है। ऐसी स्थति पहले कभी ग्राम पंचायतों में निर्मित नही हुई थी । ग्रामीण विकास की सारी योजनाएं भ्रष्टाचार के भेट चढ़ चुकी है। विधायक के निष्क्रियता के कारण क्षेत्र के सारे गांवों विकास से वंचित हो गये है। पी एम , आवास योजना से ले कर जल जीवन मिशन केन्द्र की योजना राज्य सरकार के अहंकार व भ्रष्टाचार में पुरी तरह धारशाही हो चुकी है। यह में नही गांव के जनप्रतिनिधि व जनता मुझसे कहा रहे है। उन्होने यह भी कहा की छत्तीसगढ़ का विकास डबल इंजन की सरकार से होगा उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की पार्टी से जो भी जबाबदारी आप लोगों को मिली है,सारे मतभेद भूलाकर अपने जिम्मेदारी से अधिक पार्टी के प्रति अपने जबाबदारी का निर्वाहन करते हुए एक जूटता से डौण्डी लोहारा के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में सार्थक भूमिका से कार्य करे व प्रदेश में भाजपा पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाए साथ ही 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पुनः केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने में अपना जी जान लगा दे। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डौण्डीलोहारा विधानसभा के प्रभारी प्रवासी बिहार विधायक प्रणव यादव के समक्ष पुरी ताकत के साथ प्रदेश व केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ,जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ,मनीष झा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव मानकर भाजपा नेता अजय चौहान , पवन साहू डौंडीलोहारा के महामंत्री दारा सिंह भौसार्य जसराज शर्मा, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े डौंडीलोहारा विधानसभा के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र डहरवाल अजा मोर्चा महेंद्र पिपरे भूपेंद्र श्रीवास,स्वाधीन जैन, मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंग,कोषाध्यक्ष रमेश जैन मदन मायती, रमेश गुर्जर रामेश्वर साहू शंकर साहू जनार्दन सिंगरोल निलेश श्रीवास्तव सुमीत जैन, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता जयदीप गुप्ता मेवा पटेल पुरुषोत्तम ठाकुर अरविंद सौरव।