गोवाहाटी के दिसपुर में ऐतिहासिक रोड शो…बस्तर साँसद दीपक बैज व वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु के नेतृत्व में रोड शो हुई सफल

0
428

आज गोवाहाटी के दिसपुर शहर में कांग्रेस के प्रत्याशी मंजीत महन्तो के पक्ष में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शामिल हुए। इस ऐतिहासिक रोड शो में 5000 से भी ज्यादा लोग हुए शामिल। देखते देखते रोड शो

ऐतिहासिक रैली में हुई तब्दील ।इस रोड शो को सफल बनाने में विशेष रुप से बस्तर सांसद दीपक बैज व वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु को दी गई थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी। दोनों नेताओं दिन रात एक कर की मेहनत । इस ऐतिहासिक रोड शो से कांग्रेस के पक्ष में गोवाहाटी में जबरदस्त माहौल बन गया।जीसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बस्तर के दोनो नेताओं एवँ उनकी टीम को बधाई।

इस दौरान बस्तर की टीम से जिला अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग सांसद प्रतिनिधि दरभा ब्लॉक महादेव नाग युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव जाहिद हुसैन एवं शेख वसीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही…

गोवाहाटी के दिसपुर में ऐतिहासिक रोड शो के सफल आयोजन के बाद बस्तर साँसद दीपक बैज माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ रात्रि भोजन का आनंद लेते हुए साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु उपस्थित…

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-3.jpg