सामाजिक भवनों के निर्माण में देरी, ईई को मंत्री लखमा ने फटकारा

0
695

जगदलपुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धरमपुरा में महारा समाज और परपा थाना के पास बन रहे कोया समाज के भवन निर्माण कार्य का सोमवार को जायजा लिया। महारा समाज के भवन निर्माण के लिए केवल गड्ढा ही खोदा जा सका है, जबकि कोया समाज भवन का काम आधा-अधूरा है। इसे देख मंत्री ने नाराजगी जताते पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को सर्किट हाऊस में तलब कर खूब फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में सभी समाजों के लोगों को सामाजिक भवन बनाने के लिए जमीन के साथ ही निर्माण के लिए लाखों रूपए भी दे रहे हैं। बस्तर के दो प्रमुख महारा और कोया समाज के लिए मेरे अनुरोध पर जमीन के साथ बड़ी धनराशि मुख्यमंत्री ने प्रदान की है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त गति से चल रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने अभियंता से कहा कि गुणवत्ता और समय सीमा दोनों का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाए। बारिश का मौसम आने पर आप ही लोग काम को छोड़ देते हैं। उन्होंने साफ कहा कि कब तक काम पूरा होगा यह जल्दी बताओ और उस समय तक समाज को भवन मिल जाना चाहिए। भवन पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री को बुलाकर उनके हाथों से दोनों समाज के लोगों को भवन की सौगात देंगे। अफसर ने दोनों भवन के निर्माण में तेजी लाने और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही गुणवत्ता का भी पूरी तरह पालन करने की बात कही। इस दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के लोग मौजूद थे।