बकावंड न्यूस — विकाशखंड बकावंड के डिमरापाल में आर्ट ऑफ़ लिविंग हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य गुरुजी श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित यह एक गैर सरकारी अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण हेतु कार्यरत संस्था है। जो कि विश्व के 170 से अधिक देशों में संचालित है। संस्था का प्रधान कार्यालय बैंगलुरु में स्थित है । अभी तक संस्था ने भारत के हजारों गांव में सामाजिक व आर्थिक सुधार हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं।
द आर्ट ऑफ लिविंग टीचर टिकेंद्र पांडेय एवं युवाचार्य रोमसिंग
कार्तिक , डोमेश्वर ,बुधुराम , टिकराम , इशारु , डोमूधर एवं नंदलाल पटेल ग्राम फरसरा एवं डिमरापाल वॉलिंटियर लालमन, हेमलाल, गुप्तेस्वर, नीलेंद्र, भेलकु, अभिमन्यु, टेसर पटेल मिलकर होली स्पेशल आनंद उत्सव शिविर का यह छ:दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।रविवार को पूर्णता दिवस पर सत्संग का आयोजन किया गया।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के साधक हरि सिंह ठाकुर व बेलार सिंह ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत संगीत व भजन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम में सभी लोग बड़ेकर भाग लिया। इस शिविर मे ज्ञान ,ध्यान ,प्राणायाम , इसके साथ साथ जीवन जीने की कला सिखाया गया । रविवार की सत्संग में येक अद्भुत होली उत्सव चंदन एवं पुष्प से बनाया गया।योग प्रशिक्षक टिकेंद्र जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुदर्शन क्रिया सिखाया जाता है जिसे करने पर नीरस जीवन भी उत्साह से भर जाता है। पूरे बस्तर क्षेत्र मे आर्ट ऑफ लिविंग के सभी कार्यक्रम बस्तर के लीडर संजय मिश्रा के नेतृत्व में संचालित किया जाता है।