(अर्जुन झा)
डौंडी। छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के कार्य और व्यवहार में छत्तीसगढ़ की सशक्त महिला का प्रतिबिंब और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की महक है। वे लम्बे समय के राजनीतिक जीवन की जिम्मेदारियों के बीच आत्मीयता के सहज अवसर चुन लेती हैं और फिर उनके अंदर की छत्तीसगढ़ी मस्ती बाहर आकर सभी के बीच छत्तीसगढ़ी संस्कृति का उल्लास बिखेर देती है। अभी महिला दिवस के संदर्भ में राजधानी रायपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी धुन पर उनके मोहक नृत्य की धमक सामने आई तो अब होली तिहार पर अपने निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं के साथ उनका उन्मुक्त नृत्य आकर्षण का विषय बन गया। वे होली मिलन कार्यक्रम में ऐसी भाव भंगिमाओं के साथ नजर आईं कि महिलाएं मन ही मन कह उठीं कि रहेगा मिलन ये हमारा तुम्हारा ..।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौंडी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों द्वारा मंत्री अनिला भेड़िया का पुष्प गुच्छ व आत्मीय सम्मान के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले मंत्री भेड़िया ग्राम लिम्हाटोला के सर्व समाज भवन का लोकार्पण कर सीधे होली मिलन समारोह में शामिल हुईं। डौंडी जनपद पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों, बुजुर्ग महिलाओं व महिला कार्यकर्ताओं के संग रंग- गुलाल लगाकर होली के सुमधुर गीतों पर मंत्री अनिला भेड़िया जमकर थिरकीं। उनका नृत्य देखकर अन्य महिलाएं भी उनके साथ नृत्य करने लग गईं।
डौंडी ब्लाक के ग्राम कुसुमटोला के टिकटिकी नृत्य, संचालक बुजुर्ग गहरुराम भुआर्य , महेश राम साहू, जगीत राम कवलिया, चेतनलाल भुआर्य, कपिल कुमार चुरेन्द्र, कौशल कुमार भुआर्य, गिरधारी राम कवरिया ,मंगल सिंह भुआर्य ने छत्तीसगढ़ राज्य में विलुप्त हो रही परंपरा पर जानदार प्रस्तुति देकर मंत्री अनिला भेड़िया सहित उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मंत्री अनिला भेड़िया ऐसे अवसरों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के सर्व हितैषी कार्यों का प्रसार करके लोगों को जागरूक करती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में पुनः पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा की गई है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों की वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने जा रही है। जिस पर डौंडी ब्लाक के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ, संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यों ने ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे के नेतृत्व में मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भेड़िया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया। मंत्री अनिला भेड़िया को पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर उनका सम्मान किया गया।