बालोद – बालोद के युवक की तेज रफ़्तार कार चलाने से जान चली गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बालोद से दल्ली जाने के निकला था, कार की रफ़्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि कार पर काबू नहीं कर पाया जिससे कार गोंदली नहर में गिर गई | कार से अजय सांखला के पुत्र तनय सांखला उम्र 21 वर्ष दल्ली राजहरा जा रहा था |
कार अत्यधिक स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर गोंदली नहर में गिर कर बाहर निकल गई | जिससे कार के परखच्चे उड़ गए | राहगीरों की मदद से 108 को कॉल किया गया एवं जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा तनय सांखला को मृत घोषित किया गया |