कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में ग्राम कुंम्हली पहुंचे विधायक चंदन कश्यप

0
86

भानपुरी क्षेत्र ब्लॉक के ग्राम कुम्हली में नव युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह  छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप जी के द्वारा समिति के सदस्यों को नगद ₹5000 (पांच हजार रूपए)की राशि प्रदान की

इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा प्रथम पुरुस्कार  की राशि प्रदान की गई।और इस टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया था सभी टीम को पिछाड़ते हुए फाइनल मुकाबला फापनी और कुम्हली ( डेंगपारा )  के बीच खेला गया इस फाइनल मैच के कड़े मुकाबले को देखने के लिए अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और खेल का आनंद भी लिये लगातार फापनी और कुम्हली ( डेंगपारा )के बिच कड़ा फाइनल मुकाबला हुआ इस दौरान लगातार फापनी की टीम बड़त बनाते हुए 32 पॉइंट से जीत हासिल किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही विधायक चंदन कश्यप ने फापनी की टीम को प्रथम पुरस्कार 10051और कुम्हली ( डेंगपारा ) गांव  की टीम को द्वितीय पुरस्कार 5051  प्रदान किया इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।  प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा । इस मौके,रमेश पांडेय,जगबंदु सिन्हा,रेनूधर पांडे,सरपंच नवल कश्यप,धरम बघेल, मोहन कश्यप, सुकडू भारती विषनाथ कश्यप, विधायक सोसल मिडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप, फगनू बघेल, ग्रामीणजन ग्रामवासी व खिलाड़ीगण उपस्थित थे