महंगाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं से किए गए अश्लील और अभद्रतापूर्ण व्यवहार अशोभनीय.
कांग्रेस के बढ़ते जनाधार और महंगाई के चौतरफा विरोध से बौखलाई भाजपा,विरोध प्रदर्शन के ऊंचे स्वर देख अपना मानसिक संतुलन खोकर नारी शक्ति का किया अपमान, यही है भाजपा की पहचान.
जगदलपुर…जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज पुलिस अधीक्षक बस्तर से भेंट कर कहा कि कल तीन आवेदन कांग्रेस द्वारा बोधघाट थाने में दिए गए हैं उनकी जांच कर एफआईआर दर्ज करनें सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लंबित अपराध अलग अलग थानों में दर्ज हैं, उन पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक बस्तर से की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आपकी उक्त दोनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य कांग्रेसियों का कहना है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही भाजपा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं तथा कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से चिंतित और बौखलाहट में उन्होंने गंदी ओछी राजनीति को जन्म दे दिया है कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का चाल,चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है जिस प्रकार उन्होंने महिलाओं के साथ अश्लीलता व अभद्रतापूर्ण गंदी गंदी गालियां देकर अश्लील हरकतों के साथ जो व्यवहार किया वह शर्मनाक चिंताजनक है महिलाओं का सम्मान समाज में मानव धर्म की पहली प्राथमिकता है पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ऐसा अशोभनीय कृत किया जिससे पूरा शहर शर्मसार है राजीव शर्मा ने कहा कि इसके पूर्व भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी के तर्ज पर आरटीओ कार्यालय में एक आदिवासी अधिकारी के नेम प्लेट पर काली पोतने जैसा प्रदर्शन किया जो संवैधानिक स्थिति के अनुकूल नहीं है उस पर भी विभागीय अधिकारी द्वारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है और भी कई मामले भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के थानों में लंबित हैं उन पर अतिशीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग कांग्रेस संगठन के द्वारा गई है।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कमल झज्ज,सुशील मौर्य, जीशान कुरैशी,शहनवाज खान,अफ़रोज़ा बेगम,अनुराग महतो सहित कांग्रेस के पादाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।