जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला पुलिस अधीक्षक से कल की घटना में थाने में प्रस्तुत तीनो आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर FIR दर्ज करने सहित लम्बित अपराधों में शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की.

0
199

महंगाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं से किए गए अश्लील और अभद्रतापूर्ण व्यवहार अशोभनीय.

कांग्रेस के बढ़ते जनाधार और महंगाई के चौतरफा विरोध से बौखलाई भाजपा,विरोध प्रदर्शन के ऊंचे स्वर देख अपना मानसिक संतुलन खोकर नारी शक्ति का किया अपमान, यही है भाजपा की पहचान.

जगदलपुर…जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज पुलिस अधीक्षक बस्तर से भेंट कर कहा कि कल तीन आवेदन कांग्रेस द्वारा बोधघाट थाने में दिए गए हैं उनकी जांच कर एफआईआर दर्ज करनें सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लंबित अपराध अलग अलग थानों में दर्ज हैं, उन पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक बस्तर से की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आपकी उक्त दोनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य कांग्रेसियों का कहना है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही भाजपा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं तथा कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से चिंतित और बौखलाहट में उन्होंने गंदी ओछी राजनीति को जन्म दे दिया है कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का चाल,चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है जिस प्रकार उन्होंने महिलाओं के साथ अश्लीलता व अभद्रतापूर्ण गंदी गंदी गालियां देकर अश्लील हरकतों के साथ जो व्यवहार किया वह शर्मनाक चिंताजनक है महिलाओं का सम्मान समाज में मानव धर्म की पहली प्राथमिकता है पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ऐसा अशोभनीय कृत किया जिससे पूरा शहर शर्मसार है राजीव शर्मा ने कहा कि इसके पूर्व भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी के तर्ज पर आरटीओ कार्यालय में एक आदिवासी अधिकारी के नेम प्लेट पर काली पोतने जैसा प्रदर्शन किया जो संवैधानिक स्थिति के अनुकूल नहीं है उस पर भी विभागीय अधिकारी द्वारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है और भी कई मामले भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के थानों में लंबित हैं उन पर अतिशीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग कांग्रेस संगठन के द्वारा गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कमल झज्ज,सुशील मौर्य, जीशान कुरैशी,शहनवाज खान,अफ़रोज़ा बेगम,अनुराग महतो सहित कांग्रेस के पादाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।