भूपेश बघेल और सिंहदेव बने राज्यसभा चुनाव में ऑब्जर्वर

0
95

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तथा राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ से हाल ही निर्विरोध निर्वाचित राजीव शुक्ला को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाये गए हैं। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव हेतु वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पर्यवेक्षक बनाया गया है जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यहां से राज्यसभा के लिए निर्वाचित राजीव शुक्ला को हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। विदित है कि हरियाणा के 30 कांग्रेस विधायक इस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी में हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उनके साथ संवाद स्थापित है। हरियाणा और राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के तीन नेताओं को जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में छत्तीसगढ़ का कद और बढ़ा है।