बस्तर ..नेशनल स्किल कारपोरेशन दिल्ली एवं राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपका जिला बस्तर मे व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है,इस स्कूल मे कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षक विजय अहलुवालिया ने बताया कि राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन और नेशनल स्किल कारपोरेशन नई दिल्ली के सयुंक्त कर्यक्रम के द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के बाद रोजगार प्राप्ति की दिशा मे यह चलाया जा रहा है।
कक्षा नवमी से बारहवी तक के छात्र छात्राओं को विशाल मेगा मार्ट एवं रिलायंस ट्रेंड्स का भ्रमण कराया गया, जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओ को रिटेल व्यवसाय से अवगत कराते हुए उन्हें स्वाइप मशीन,पास मशीन,स्टोर मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस से अवगत कराया गया। ओर इनकी कर्यप्रणाली से छात्र छात्राओं ने अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान रिलायंस ट्रेंडस मे संगीता साहू ,सुनीता साहू मैडम ने एवं सुरेश सर ने बच्चों को रिटेल से सम्बन्धित बहुत जानकारियां दी तथा विशाल मेगा मार्ट मे रोशन सर एवं लक्ष्मी मैडम ने बच्चों के लिए अपने कार्य से विशेष समय निकालकर रिटेल व्यवसाय के जानकारी दी । विशाल मेगा मार्ट के स्टोर मैनेजर पवन सर एवं रिलायंस ट्रेंडस के मैनेजर गौरेश झा जी ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने मे साथ दिया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान इन दोनों संस्था मे वहां के कर्मचारियों ने रिटेल सब्जेक्ट को लेके बच्चों को बताया कि कैसे बच्चे आगे चलकर इस क्षेत्र मे अपना कैरियर बना सकते हैं।
छात्र छात्राओं के साथ साथ व्यवसायिक प्रशिक्षक विजय अहलुवालिया समेत प्रेमनाथ कश्यप (अंग्रेजी व्याख्याता) इत्यादि शिक्षक मौजदू थे। यह आयोजन प्राचार्य एल सी पांडेय सर के दिशा निर्देश मे सम्पन्न हुआ।
रिटेल सब्जेक्ट के अंतर्गत नवमी से लेकर बारहवीं तक कुल 82 छात्र छात्रा सम्मिलित थे जिसमे 42 छात्रा एवं 40 छात्रो ने इस औद्योगिक भ्रमण का लाभ उठाया।