आबकारी एक्ट, सट्टा एक्ट एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस ने की आरोपीगणों के विरुद्ध कार्यवाही

0
769

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्रीनारायण मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जिला-बालोद जितेन्द्र कुमार यादव, के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-बालोद हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना-राजहरा क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब तथा अवैध रूप से गांजा का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है – 01. आबकारी एक्ट की कार्यवाही में राकेश निषाद, निवासी-राजहरा द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन शराब, कीमती 2720/रूपये तथा नगदी रकम 500/- रूपये जप्त कर उन्हें गिरफतार किया गया है, जिनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 317/2022, धारा-34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 02. आबकारी एक्ट की कार्यवाही में आरोपी दुर्गेश निषाद, साकिन-टेबलर शेड द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने की सूचना

मुखबिर से प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 07 पौवा देशी प्लेन शराब तथा बिकी का रकम कुल 810/- रूपये को जप्त कर उन्हें गिरफतार किया गया है, जिनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 320/2022, धारा-34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 03. आबकारी एक्ट की कार्यवाही में आरोपी गुरूदेव सिंह, साकिन-टेबलर सेड, राजहरा द्वारा आम जगह में शराब का सेवन करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 319/2022, धारा-36(च) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 04, पलिस कार्यवाही के दौरान आरोपीगण प्रवीण कोसरे, साकिन-इंदिरा नगर, राजहरा एवं विनोद कुमार खैरवार, साकिन-टेबलर सेड द्वारा रूपये-पैसों के हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी प्रवीण कोसरे के कब्जे से 690/- रूपये नगदी रकम, सटटा पट्टी एवं पेन तथा आरोपी विनोद कुमार खैरवार के कब्जे से 380/- रूपये नगदी रकम, सट्टा पट्टी एवं पेन को जप्त कर उन्हें गिरफतार किया गया है, जिनके विरूद्ध अपराध कमांक 315/2022, 316/2022, धारा-4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया है। 05. पुलिस ने उपरोक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपाली बर्मन, साकिन-शास्त्री नगर, राजहरा के कब्जे से 286 कि गा अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा बिक्री का रकम कुल 44700/- रूपये को जप्त कर उन्हें गिरफतार किया गया। है जिनके विरूद्ध अपराध कमांक 318/2022, धारा-20(ख) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजहरा एवं सायबर सेल बालोद की पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home