प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किया विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास का लोकार्पण

0
124

जगदलपुर, 10 अगस्त 2021/ प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया। लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रावास की सौगात देते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यहां इस कन्या छात्रावास का निर्माण किया गया है, ताकि दुरस्थ अंचलों में रहने वाली छात्राएं भी आसानी से उच्च शिक्षा का सपना साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से यहां के दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा के लिए आगे आ रहे हैं और यहां शिक्षा का स्तर भी तेजी से सुधर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति के जीवन को सुगम बनाने के साथ ही अधोसंरचनाओं के माध्यम से भी सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसके तहत सभी शासकीय भवनों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा खेतों तक आसानी से पहुंचने के लिए भी सड़कों के निर्माण की योजना शुरु की गई है। मंत्री लखमा ने स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव के सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यहां पत्रकारिता एवं बस्तर शिल्प पर आधारित डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जा चुके हैं तथा यहां के सबसे पुराने महारानी अस्पताल का कायाकल्प भी कर दिया गया है। इससे क्षेत्र की जनता को बहुत अधिक राहत पहुंची है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इस अवसर पर बस्तरवासियों की मांग पर इस विश्वविद्यालय का नामकरण शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम पर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बस्तर अंचल के प्रति विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांग बच्चों को परीक्षा में सहायता उपलब्ध कराने वाले के लिए भी प्रति पेपर 300 रुपए देने की परंपरा विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि बस्तर अंचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े, इसके लिए इस विश्वविद्यालय में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में निर्धन विद्यार्थियों से शुल्क नहीं लेने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां दुरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए छात्रावासों का निर्माण जारी है। इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने भी संबोधित किया और इस कन्या छात्रावास के निर्माण पर बधाई दी। कार्यक्रम में क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, कुलसचिव विवेक कुमार पाठक सहित जनप्रतिनिधिगण, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मंत्री लखमा सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेख स्वर्णकार, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने परिसर में स्थापित शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।