पूरी तरह वेंटीलेटर पर चली जाएगी भाजपा : दीपक बैज

0
29
  •  छग में नहीं चलने वाला है बीजेपी का ऑपरेशन लोटस
  • दिसंबर को हो जाएगा भाजपा का सूपड़ा साफ

जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज ने कहा है कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और वह पूरी तरह वेंटीलेटर पर चली जाएगी। वह यह भी भूल जाएगी कि ऑपरेशन लोटस किस बला का नाम है?

पड़ोसी राज्य तेलंगाना में चुनाव प्रचार करके लौटे कांग्रेस के स्टार प्रचारक दीपक बैज ने गुरुवार को जगदलपुर के जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक शुरू होने से पहले उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में निपटे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति और भाजपा से ऑपरेशन लोटस जैसे खतरे के बारे में पत्रकारों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी सवालों के बड़े ही व्यंग्यात्मक लहजे में और सटीक जवाब दिए। इन सभी राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन की स्थिति के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तो प्रचंड जीत हासिल कर ही रही है, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में भी ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में हम 75 प्लस के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे। मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा दहाई के आंकड़े से कतई आगे नहीं बढ़ पाएगी तेलंगाना में तो भाजपा दौड़ में ही नहीं है। वहां वह तीसरे चौथे क्रम पर रहेगी। तेलंगाना में कांग्रेस की आंधी मैंने स्वयं देखी है। तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल बीआरएस के प्रति वहां के लोगों में गहरी नाराजगी है। बीआरएस को तेलंगाना के मतदाताओं ने नकार दिया है। वहां के आदिवासियों, अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों, महिलाओं और युवाओं साफ जता दिया है कि वे बीआरएस को बिदाई देने तथा भाजपा का डब्बा गोल करने जा रहे हैं। तेलंगाना वासियों ने कांग्रेस पर भरोसा जता दिया है। इस सवाल पर कि नंबर गेम में पिछड़ने के बाद चारों राज्यों में भाजपा से कहीं कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का खतरा तो नहीं रहेगा और इस खतरे से बचने के लिए कांग्रेस क्या एहतियात बरतने जा रही है, दीपक बैज ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ में तो भाजपा सन 2018 से कोमा में है और 3 दिसंबर को वह पूरी तरह से वेंटीलेटर पर चली जाएगी। बाकी के तीनों राज्यों में वह अपाहिज बनकर रह जाएगी। अपाहिज और मरणासन्न पार्टी से भला क्या खतरा हो सकता है। मतगणना से जुड़े सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हमारे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता पूरी तरह मुस्तैद रहकर मतगणना पर नजर रखेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य भी श्री बैज के साथ मौजूद थे।