दल्लीराजहरा – नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत संचालित बी.एस.पी.हॉस्पीटल में कोविड-19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुसरी लहर की महामारी से निपटने के लिए लगभग 24 सीटर कोविड-केयर सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें 06 सीटर केयर सेंटर का वर्तमान में उपयोंग हो रहा है। नगर पालिका दल्लीराजहरा एवं नगर पंचायत चिखलाकसा के आस-पास आदिवासी अचंल के रहवासियों की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली एक मात्र बी.एस.पी. अस्पताल है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार संचालित केयर-सेंटर को बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जो उचित नहीं है। वर्तमान में कोरोना के तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए पूर्व से संचालित स्थापित कोविड-सेंटर को यथावत रखा जाना अति आवश्यक है। यदि उक्त कोविड सेंटर कों बंद किया जाता है तो जन आक्रोश बढने की पूर्ण संभावना है।
उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए विक्रम ध्रुवे भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद ने फग्गन सिंह कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री, भारत सरकार से अनुरोध किया है कि बी.एस.पी. अस्पताल में पूर्व से संचालित कोविड-केयर सेंटर को यथावत रखने आदेशित करें |