- महिला संबंधी अपराध में किया गया था गिरफ्तार तब से था फरार
घटना दिनांक 28.10.2023 के 11ः00 बजे इसकी लड़की घर से बिना बताये कही चली गई है के रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम किया गया था गुमशुदा नाबालिक होने से वैध संरक्षण की सरंक्षता से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 363 भादवि के तहत् अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया है। विवेचना पता तलाश के दौरान गुमशुदा को दिनांक 10.04.2024 को तुकयेमजाल ब्राम्हणपल्ली ए पी आर रोड लेबर कालोनी थाना हेथनगर जिला रंगा रेड्डी तेलंगाना से नितिश जांगडे के कब्जे से बरामद किया गया, अपहृता से पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपहृता के साथ शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366,376(2)(ढ) भादवि 4,5(ट)6 पाक्सो एक्ट जोड़ कर आरोपी को दिनांक 12.04.2024 के 12ः10 बजे गिरफ्तार किया गया। रात्रि होने से आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था डियूटी लगाई थी। दौरान मध्य रात्रि आरोपी हिरासत से फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने से थाना बालोद में पृथक से अपराध क्रमांक 219/2024 धारा 224 भादवि पंजीबध्द कर पिछले 09 माह से आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग रेंज दुर्ग के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद सुरजन राम भगत, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा टीम गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा लागातार पता तलाश करने के बाद आज दिनांक 05.02.2025 को आरोपी को पकड़ने में सफल रही जिसे आज दिनांक 05.02.2024 को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
आरोपीः- नीतिश जांगडे पिता स्व. मानदास जांगडे उम्र 25 वर्ष निवासी तरौद थाना व जिला बालोद