- बस्तर की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री और मीडिया पर बरसे राहुल गांधी
- भाजपा और मीडिया पर लगाया आदिवासी विरोधी होने का आरोप
जगदलपुर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा, आरएसएस और मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा और मीडिया को दलित आदिवासी विरोधी करार दिया।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर नगर पंचायत के लालबहादुर शास्त्री मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में अभी हो रहे चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडी एलायंस जो लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी अडानी और आरएसएस के लिए काम करते हुए देश के संविधान को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासियों को जल जंगल जमीन से भगाना चाह रही है। जबकि हमने पेसा कानून लाया है। हसदेव के पेड़ों को काटकर जंगल को खत्म करना चाह रहे हैं और इस जंगल की जमीन अडानी जैसे उद्योगपतियों को देकर आदिवासियों से जंगल से भगा देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब देश में कोविड महामारी का प्रकोप था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को थाली बजाने के लिए कहते थे, कोविड के समय में एक ओर जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री लोगों को मोबाइल की लाईट जलाने की बात करते थे। कोविड काल में मजदूर अपने कार्य स्थल से अपने मूल गांवों में लौटना चाह रहे थे उनके लिए मोदी जी ने कुछ नहीं किया। श्री गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई की समस्या विकराल है, लेकिन इस संबंध में प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मीडिया बिक गई है। आज देश में जितने भी चैनल हैं, उनमें कोई दलित वर्ग के नहीं है कोई एंकर और पत्रकार भी दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग से नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो देश की राष्ट्रपति को वहां जाने से मना कर दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी एवं दलित तथा पिछड़ा वर्ग का विरोधी है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के बाद देश में कांग्रेस व इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा एवं युवाओं को एक वर्ष का अप्रेंटिस दिया जाएगा।अप्रेंटिस के दौरान युवाओं को एक लाख रूपये वार्षिक भत्ता दिया जाएगा और इसके बाद उसे उसी कंपनी में नौकरी भी देंगे। इसी तरह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत एक लाख रूपये वार्षिक दिया जाएगा।राहुल गांधी के पूर्व इस जनसभा को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी संबोधित किया।
बैज ने तीर चलाए सांय सांय
राहुल गांधी से पहले सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संबोधित किया। बैज ने विष्णु देव साय सरकार पर सांय सांय तीर चलाए। दीपक बैज ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने पांच साल आदिवासियों को इमली, महुआ टोरा का वाजिब दाम दिया, उसे इस सांय सांय सरकार ने बंद कर दिया। हमने बस्तर में शांति लौटाई थी, मगर सांय सांय सरकार ने बस्तर को फिर से अशांत कर दिया है, आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा रहा है, फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। हसदेव के जंगलों की कटाई सांय सांय शुरू कर दी गई, युवाओं का बेरोजगारी भत्ता सांय सांय बंद कर दिया गया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी सरकार गोबर खरीदी के लिए पैसा देती थी, उसे भी इस सरकार ने सांय सांय बंद कर दिया। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त को सांय सांय बंद कर दिया, हमारी सरकारी गरीबों को 35 किलो चावल देती थी, अब 5 किलो देकर उसे भी सांय सांय बंद कर दिया। दीपक बैज के इस ओजस्वी और सांय सांय भाषण के बीच जमकर तालियां बजती रहीं।