प्रमोद तिवारी जी से मिलना राजनीति के एक पूरे अध्याय को पढ़ने के समान – रेखचंद जैन
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर की गहन मंत्रणा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का बनाया गया है पर्यवेक्षक
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) तथा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी जी एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ( मोना जी ) से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में विस्तृत चर्चा की विदित हो की प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से लगातार 9 बार विधायक बन रिकॉर्ड बनाने वाले वरिष्ठ नेता एवं गांधी परिवार के बेहद करीबी वर्तमान में राज्यसभा सदस्य प्रमोद मिश्रा एवं उनकी सुपुत्री वरिष्ठ विधायक तथा कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ( मोना जी ) का उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दबदबा है तथा उन्हें उन्हें उत्तर प्रदेश की राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जिन्हें प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है उन्होंने तिवारी तथा आराधना मिश्रा जी से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनावों तथा उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर सार्थक चर्चा की |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की इतने वरिष्ठ और अनुभवी नेता से मुलाकात अपने आप में एक सुखद अनुभूति देता है आदरणीय प्रमोद तिवारी जी से मिलना राजनीति के एक अध्याय को पढ़ने के बराबर है आज उनसे मिलकर तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त कर बहुत कुछ सीखने को मिला |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के महामंत्री हेमु उपाध्याय उपस्थित रहे |