केशरपाल में प्रथम पाण्ड मढ़ई मेला का किया गया आयोजन

0
225

बस्तर न्यूज़ –बस्तर विकासखंड के केशरपाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से पाण्ड मढ़ई मनाया गया।

मेला सचिव मुदीया राम ने बताया कि बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सबसे सर्वप्रथम मडई मेला के रूप में यहां पर आयोजित होता है । और मेला के पहले केशरपाल से ही माई दंतेश्वरी की छत्र कलस में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मढ़ई का सुभारम्भ होता। और बस्तर क्षेत्र की अंतिम मढ़ई भी चैत्र मेला के रूप में यहीं से होता है। इस मेला में विभिन्न 47 गांव परगना से देवी देवता भी इस पाण्ड मेला में शामिल होते हैं। मेले में चक्कर लगते हुए । मेले को देखने आये हुए माता बहनों बाल बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। तथा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की जाती है। आशीर्वाद लिया जाता है। मुख्य रूप से इस मेले में विभिन्न प्रकार के बस्तरिया व्यंजन गुड़िया खाजा , चापा लाड़ू , दारबोबो , जैसी बस्तर की मशहूर मिठाई मिलता है। और इस मेले में दूर-दूर से बड़े बुजुर्गों व बच्चे भी आकाश झूला ड्रेगन ट्रेन , विभिन्न प्रकार मनोरंजक चीजों से इस मेले की लुप्त उठाते हैं । साथ ही रात्रिकाल में उड़िया नाट का भी प्रोग्राम आयोजित होता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa.jpg

मुख्य रुप नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप व गांव प्रमुख धनुरजय पुजारी , भगचंद पुजारी , मंलदास पुजारी सिंधु पुजारी सरपंच रामदेव उप लष्मीनाथ यादव राम मेला सचिव मुदिया राम आशाराम कश्यप , वासु यादव , संकनाथ ,भोला नाथ , उपस्थित थे ।