जनसेवा के लिए आया हूं राजनीति में : रेखचंद जैन

0
32
  • जब तक सांस चलती रहेगी, करता रहूंगा जनता की सेवा
  • कांग्रेस में तय प्रक्रिया के तहत होता है टिकट वितरण

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा – जनसेवा मेरे धर्म का मूल अंश है। दीन दुखियों, पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए ही मैंने राजनीति को जरिया बनाया है। जब तक सांसें चलती रहेंगी, मैं अपने इस धर्म- पथ पर अडिग रहते हुए चलता रहूंगा।

विधायक रेखचंद जैन ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो अपने हर कदम के साथ जनसेवा करते हुए चलने पर विश्वास रखते हैं। रोज सुबह तफरीह पर निकलना उनके रूटीन में शामिल है। सुबह की ताजी हवा पूरी तरह स्वच्छ और प्रदूषण रहित होती है। जैन इसी निर्मल बयार के बीच भी निर्मल भाव और साफ दिल से जनसेवा करने लग जाते हैं। राह चलते मिलने वाले लोगों से उनका सुख दुख पूछना, लोगों का दर्द बांटना श्री जैन की दिनचर्या का हिस्सा है। शुक्रवार को भी श्री जैन मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान शहर के पुराने बस स्टैंड में कुछ पुराने मित्रों और पत्रकारों से उनकी मुलाकात हो गई। मित्रों और पत्रकारों के आग्रह पर उन्होंने चाय की चुस्की लेते हुए अपने दिल की बात जाहिर की। श्री जैन ने कहा कि वे नेतागिरी करने नहीं, बल्कि जनसेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा – मैं जैन धर्म का अनुयायी हूं। जैन धर्म ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के मूल में दीन दुखियों, वंचितों, पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा करना निहित है। मैं इसी धर्म – पथ पर चलते हुए प्राणी मात्र की सेवा में रत रहता हूं। रेखचंद जैन ने कहा कि छात्र जीवन से ही मैंने धर्म के इस मर्म को अंगीकार कर लिया था। छात्र नेता, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का पदाधिकारी रहते हुए मैं सदैव इस धर्म – पथ पर अडिग रहकर आगे बढ़ता रहा। मित्रों, शुभचिंतकों, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे कांग्रेस पार्टी ने विधायक पद के लिए उम्मीदवार बनाया और मैं चुनाव जीत गया। विधायक का पद जनसेवा के मेरे मिशन को आगे बढ़ाने में बड़ा ही सहायक साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों से निरंतर सहयोग मिल रहा है और जनसेवा का मेरा मिशन कामयाब होता जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के उद्देश्य से काम करती है। भूपेश बघेल सरकार भी इसी राह पर चलकर बहुत ही नेक काम कर रही है, समाज के सभी वर्गों की सुख शांति और समृद्धि के लिए योजनाएं बनाई है।. इस बार टिकट के सवाल पर रेखचंद जैन ने कहा कि टिकट वितरण पार्टी की पारदर्शी प्रक्रिया का हिस्सा है।