सुबह स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच गए विधायक रेखचंद जैन

0
47
  • विद्यार्थियों से अध्ययन- अध्यापन की ली जानकारी
  • मन लगाकर पढ़ने और खेलकूद के लिए भी समय निकालने किया प्रेरित

जगदलपुर गुरुवार सुबह संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन टहलते हुए शहर के अन्य स्थानों के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल, धरमपुरा पहुंच गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे विधायक जैन के स्कूल पहुंचने से शिक्षक जहां हतप्रभ रह गए, वहीं बच्चों की खुशी का पारावार नहीं रहा। अध्यापक, अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के आत्मीय स्वागत से अभिभूत जैन ने कहा कि वे मॉर्निंग वाक करते यहां तक आ गए हैं। उन्होने विद्यार्थियों से कांग्रेस शासनकाल में स्थापित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। साथ ही अध्ययन- अध्यापन को लेकर भी सवाल- जवाब किए।  जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों की स्थापना की है।  जैन ने बताया कि उन्होने व्यक्तिगत प्रयास से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना के लिए  बघेल से निवेदन किया था। मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल स्वीकृति देकर पांच स्थानों पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलवाकर निम्न आय वाले परिवारों को बड़ी राहत दी है।  जैन ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा खेलकूद एवं मॉर्निंग वॉक के लिए भी समय निकालने हेतु प्रेरित किया।