जनपद से लेकर जिला स्तर पर हुए हजारों आवेदन जमा
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया है कि चिटफंड कंपनियों के मकड़जाल में फंसे निवेशकों को न्याय मिलेगा और कल रायपुर में 9हजार लोगों को न्याय मिला किन्तु बस्तर में प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से यहां के निवेशकों को न्याय नहीं मिल रहा है।
बतौर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को गांधी मैदान में वादा किया था कि सेल कंपनी अर्थात चिटफंड कंपनियों के मकड़जाल में फंसे निवेशकों को न्याय दिलाया जाएगा। निवेशकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बातों को सहीं माना । प्रदेश में कई जिलों में जिला प्रशासन यह कार्य बखुबी कर रही है जिसका बड़ा उदाहरण है कि 9 हजार से ज्यादा लोगों को राजधानी रायपुर में कल राशि दी गई किंतु बस्तर के आदिवासियों को चिटफंड कंपनियों से राशि वसूल कर कब दिया जाएगा उसको लेकर तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। निवेशकों का कहना है कि अलग -अलग माध्यमों से दो से तीन बार आवेदन व दस्तावेज म़ंगाये गए लेकिन जिला प्रशासन इस मामले पर संवेदनशीलता से कार्य नहीं कर रही है।