जिला पुलिस द्वारा 57 गुम हुए मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया

0
437

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से गुम 57 नग मोबाईल हैण्डसेट बरामद।

57 नग मोबाईल हैण्डसेट कीमती लगभग 6,84000 रूपये साइबर सेल की टीम द्वारा किया गया रिकवर।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा 57 नग गुम मोबाईल को ,उनके मालिको को किया गया सुपुर्द।

मोबाईल मालिको को साइबर कवच मित्र बनाकर किया गया साइबर जागरूकता अभियान में शामिल।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्षन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देषन में सांमुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में हुए 57 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट को ट्रेस कर मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।  आम नागरिकों के गुम मोबाईल के संबंध में सायबर सेल बालोद एवं थाना/चैकी से आवेदन प्राप्त हुआ था।  जिस पर सायबर सेल बालोद टीम द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट दीगर जिलों कवर्धा, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, महासमुन्द, जगदलपुर, कोण्डागांव से रिकवर किया गया। जिसमंे 57 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 09.09.2021 को पुलिस कार्यालय बालोद में सभी 57 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल हैण्डसेट प्रदाय किया गया।

गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर ,प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाष दुबे की सराहनीय भूमिका रही। 

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png